scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमहिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस ने संभाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था

महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस ने संभाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था

Text Size:

भोपाल, आठ मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा का प्रबंधन सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने किया।

शर्मा जहां मंगलवार को मुख्यमंत्री के काफिले की प्रभारी थी वहीं रिजर्व निरीक्षक इरशाद अली मुख्यमंत्री का सरकारी वाहन चला रही थीं।

प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पायलट कार की कमान साइबर सेल की निरीक्षक रेणु मुरब ने संभाली और निरीक्षक अर्चना तिवारी ने वीआईपी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

अधिकारी ने बताया कि उनके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने भी मुख्यमंत्री को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई।

शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ यह मेरे लिए कोई मुश्किल काम नहीं था क्योंकि मैंने पिछले साल भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को संभाला था। हमने जो अभ्यास किया था और महिला चालक भोपाल की सड़कों से अच्छी तरह वाकिफ थी, इसलिए हम बिना किसी परेशानी के अच्छी तरह से इसका प्रबंधन कर सके।’’

इस बीच, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में यातायात को महिला पुलिसकर्मियों ने उनके पुरुष समकक्षों के साथ मिलकर नियंत्रित किया गया।

मिश्रा आज सुबह यातायात प्रबंधन में लगी महिला पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करने के लिए सुबह भोपाल के बिट्टन मार्केट चौक पर पहुंचे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया, जिनमें कोविड-19 स्थिति के दौरान स्वच्छता कार्यों में शामिल महिलाएं भी शामिल हैं।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments