scorecardresearch
Tuesday, 19 August, 2025
होमदेशमेरठ टोल पर जवान की पिटाई पर मां बोलीं- पुलिस समय पर न आती तो बेटे की जान ले लेते

मेरठ टोल पर जवान की पिटाई पर मां बोलीं- पुलिस समय पर न आती तो बेटे की जान ले लेते

Text Size:

मेरठ, 19 अगस्त (भाषा) मेरठ-करनाल राजमार्ग पर भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल को बुरी तरह से पीटे जाने के मामले में उनकी मां सुनीता ने कहा है कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो आरोपी उनके बेटे को मार देते।

सुनीता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कपिल की गलती क्या थी? उसने तो सिर्फ इतना कहा था कि मुझे जाने दो। गुंडों ने मेरे बेटे को बुरी तरह पीटा। उसके पिता कार के अंदर बंद थे और सामने ही अपने बेटे को पीटते देख छटपटाते रहे। अगर पुलिस मौके पर न पहुंची होती तो वे मेरे बेटे की जान ले लेते।”

उन्होंने बताया कि कपिल के हाथ-पांव की नसें फट गईं और जांघ की हड्डी टूट गई। सुनीता ने कहा कि उनके बेटे को खंभे से बांधकर कई लोगों ने ‘‘कसाइयों की तरह’’ पीटा।

पीड़ित की मां ने कहा कि वीडियो में हुई बर्बरता इतनी भयावह है कि वह उसे देख भी नहीं पा रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि मामूली बहस को बातचीत से खत्म किया जा सकता था, पर टोलकर्मियों ने उनके बेटे को निर्दयता से पीटा।

सुनीता ने बताया कि कपिल उनका सबसे छोटा बेटा है और हाल में कांवड़ यात्रा में भी शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि कपिल और उसका बड़ा भाई सचिन दोनों सेना में हैं। कपिल श्रीनगर में तैनात है।

सुनीता ने कहा “मेरा बेटा छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौट रहा था। वह तो अच्छे से घर से निकला था। कुछ ही देर में खबर आई कि टोल पर मारपीट हो गई है। उसे खून से लथपथ देखकर हमारा पूरा परिवार रात भर परेशान रहा।”

मां सुनीता ने बताया कि कपिल का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं, कपिल के पिता कृष्णपाल ने मीडिया से बातचीत में इस बात से इनकार किया कि उनके बेटे का झगड़ा टोल टैक्स देने को लेकर हुआ था। उन्होंने कहा कि घटना के दिन वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कपिल को दिल्ली छोड़ने के लिए गाड़ी से जा रहे थे।

उन्होंने बताया,” भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो यहां किसी गाड़ी वाले से टोल टैक्स कर्मियों का झगड़ा हो रहा था। मेरे बेटे ने गाड़ी से उतर कर टोल टैक्स कर्मियों से कहा कि भैया झगड़ा मत करो। मेरी फ्लाइट छूट जाएगी। मुझे जाने दो। इस पर टोल टैक्स कर्मियों ने कहा कि ‘तू क्या जज है। क्या है तू’।”

कृष्णपाल के मुताबिक, “इस पर कपिल ने कहा कि मैं सेना का जवान हूं। मुझे जाने दो। उसने अपना पहचान पत्र दिखाया तो वो भी टोल टैक्स कर्मियों ने फेंक दिया। चार लोगों ने मेरे बेटे के हाथ पकड़ लिए, खंभे के पीछे किए और फिर मारा।”

इससे पहले पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना रविवार को सरूरपुर इलाके के भूनी टोल प्लाजा पर उस वक्त हुई, जब गोटका गांव के निवासी कपिल छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार थी और जल्दी निकलने को लेकर कपिल की टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद विवाद बढ़ने पर टोलकर्मियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जवान पर हमला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जवान के पिता कृष्णपाल की शिकायत के आधार पर थाना सरूरपुर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सोमवार को पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और देर रात एक अन्य आरोपी को भी पकड़ लिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इन सभी की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा, अंकित शर्मा और नीरज तलियान उर्फ बिट्टू शामिल हैं और सभी को अदालत में पेश किया जाएगा। मिश्रा ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

एनएचएआई के बागपत क्षेत्रीय कार्यालय के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में टोल कंपनी की गंभीर लापरवाही पाए जाने पर उस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी को दो दिन में जवाब देना होगा, अन्यथा उसका अनुबंध रद्द कर भविष्य में किसी भी टोल प्लाजा का ठेका लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।”

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments