scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशआरपीएन के भाजपा में जाने पर कांग्रेस ने कहा: हमारी लड़ाई ‘कायर’ नहीं लड़ सकते

आरपीएन के भाजपा में जाने पर कांग्रेस ने कहा: हमारी लड़ाई ‘कायर’ नहीं लड़ सकते

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के पार्टी से इस्तीफे के बाद मंगलवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो लड़ाई वो लड़ रही है, उसे लड़ने के लिए साहस होना चाहिए और यह काम ‘कायर’ नहीं कर सकते।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जिस लड़ाई को कांग्रेस लड़ रही है, वो बहुत मुश्किल है। वो साहस और वीरता से लड़नी है। यह सच और सिद्धांतों की लड़ाई है। यह एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई है। प्रियंका जी ने भी यह कहा है। मुझे नहीं लगता है कि लड़ाई कायर के लिए है। इसे लड़ने के लिए साहस होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो जहां जा रहा है, हम उसको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। आशा करते हैं कि उन्हें समय रहते पता चल जाएगा कि शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है।’’

सुप्रिया ने यह भी कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी कांग्रेस में रहकर बिल्कुल ही विपरीत विचारधारा वाली पार्टी में जाएगा। ये काम कायर ही कर सकते हैं।’’

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि विचारधारा की यह लड़ाई लड़ने के लिए वीरता की जरूरत है और जो लोग कमजोर हैं, वो पार्टी से बाहर जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता प्रवीण पाठक ने आरपीएन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘सिर्फ़ एक बहाने की तलाश में होते हैं, निभाने वाले भी और जाने वाले भी। आरपीएन आप आस्तीन के सांप ही रहे, डस ही लिया उस मां को जिसने लायक़ बनाया। वैसे भी कांग्रेस आमजन की पार्टी है, राजा महाराजा की नहीं। राहुल गांधी जी आपके साहस को नमन जो आप इस दौर में भी आम आदमी की लड़ाई लड़ रहे हैं ।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए।

उनके इस्तीफे से एक दिन पहले ही, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया था।

भाषा हक

हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments