scorecardresearch
Friday, 10 October, 2025
होमदेशरेखा के 71वें जन्मदिन पर मुजफ्फर अली ने ‘उमराव जान’ में उनके शानदार अभिनय को याद किया

रेखा के 71वें जन्मदिन पर मुजफ्फर अली ने ‘उमराव जान’ में उनके शानदार अभिनय को याद किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) मशहूर फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के 71वें जन्मदिन पर ‘उमराव जान’ में उनके अविस्मरणीय अभिनय को याद किया और कहा कि 1981 में प्रदर्शित इस फिल्म के मुख्य किरदार को उन्होंने जिस शिद्दत से निभाया, वैसा कोई और नहीं कर सकता था।

फिल्म ‘उमराव जान’ मिर्जा हादी रुसवा के 19वीं सदी के उर्दू उपन्यास पर आधारित एक ‘पीरियड ड्रामा’ थी। फिल्म के निर्देशक अली ने कहा कि तवायफ-शायरा उमराव जान के किरदार में जिस नजाकत और भावनात्मक तीव्रता की जरूरत थी, रेखा ने उसे पर्दे पर बखूबी पेश किया।

अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, “मैं रेखा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे। उनके जीवन में कई ‘उमराव जान’ आएं। उनकी आंखें और उनमें मौजूद जादू उनके किरदार के साथ पूरी तरह से मेल खाता था। इसलिए मुझे लगता है कि रेखा से बेहतर यह किरदार कोई और नहीं निभा सकता था।”

‘उमराव जान’ फैजाबाद में जन्मी अमीरन नाम की एक लड़की की मार्मिक कहानी बयां करती है, जिसका उसके पिता के एक दुश्मन ने अपहरण कर लिया था और लखनऊ के एक वेश्यालय में बेच दिया था।

लखनऊ में अमीरन का नाम बदलकर उमराव जान रख दिया जाता है और उसे संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाता है। धीरे-धीरे वह अपने समय की सबसे प्रसिद्ध तवायफों में से एक बन जाती है। फिल्म की कहानी अमीरन के एक मासूम लड़की से अवध के नवाबों की महफिलों की जान बनने तक के सफर और उसके साथ आए भावनात्मक उतार-चढ़ावों को दर्शाती है।

अली ने कहा कि ‘उमराव जान’ में रेखा को मुख्य भूमिका में साइन करने का “फैसला बिल्कुल सही था।”

उन्होंने कहा, “रेखा से बेहतर इस किरदार को कोई नहीं निभा सकता था। वह इस किरदार की आत्मा में रची-बसी हैं। वह आज भी इस किरदार को जीती हैं। ‘उमराव जान’ से पहले वह जो थीं, वो थीं। लेकिन बाद में वह ‘उमराव जान’ बन गईं। और आज भी वह ‘उमराव जान’ हैं।”

‘उमराव जान’ ने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल किए थे, जिनमें रेखा को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी शामिल है। फिल्म को इस साल जून में सिनेमाघरों में फिर से प्रदर्शित किया गया था।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments