scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशपहलगाम हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में स्मारक स्थापित करें उमर अब्दुल्ला: एनजीओ

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में स्मारक स्थापित करें उमर अब्दुल्ला: एनजीओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘पीपुल्स एक्शन’ ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में स्मारक स्थापित करने का आग्रह किया है।

संगठन ने एक बयान में कहा कि ‘पीपुल्स एक्शन’ ने मुख्यमंत्री अब्दुल्ला को दो मई को प्रस्तुत एक प्रस्ताव की याद दिलाई है।

पत्र में एनजीओ ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को निर्दोष लोगों की जान जाने की बात स्वीकार करनी चाहिए तथा एक स्मारक स्थापित करना चाहिए जो आतंकवाद और धार्मिक उत्पीड़न को लेकर क्षेत्र के दीर्घकालिक संघर्ष की याद दिलाए।

पीपुल्स एक्शन के संस्थापक संजय कौल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर सकारात्मक कदम उठाएंगे।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments