scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशएशियन गेम्स 2023 में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के हाथ लगी निराशा, 49 किग्रा वर्ग में चौथे स्थान पर रहीं

एशियन गेम्स 2023 में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के हाथ लगी निराशा, 49 किग्रा वर्ग में चौथे स्थान पर रहीं

अंतिम प्रयास में वह अपनी पीठ के बल गिर गयीं और उन्हें स्टेज से उठाकर ले जाना पड़ा. वह एरीना से लंगड़ाती हुई बाहर गयीं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत की शीर्ष भारोत्तोलक मीराबाई चानू का एशियाई खेलों में अभियान निराशानजक तरीके से समाप्त हुआ जिसमें यह ओलंपिक पदक विजेता शनिवार को महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में खुद को चोटिल कर बैठी और चौथे स्थान पर रहीं.

मैच में चानू अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाईं. उन्होंने स्नैच में सर्वश्रेष्ठ 83 किग्रा वजन उठाया जबकि अगले दो प्रयासों में वह 86 किग्रा भार उठाने में असफल रहीं. क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपने पहले प्रयास में 108 किलोग्राम वजन उठाया लेकिन अगले दो प्रयासों में वह 117 किलोग्राम वजन नहीं उठा सकीं. उन्होंने कुल मिलाकर 191 किलोग्राम वजन उठाया.

अंतिम प्रयास में वह अपनी पीठ के बल गिर गयीं और उन्हें स्टेज से उठाकर ले जाना पड़ा. वह एरीना से लंगड़ाती हुई बाहर गयीं.

अंतिम स्नैच में वह ‘स्क्वैट पाजीशन’ से उठ ही नहीं सकीं और आगे की ओर गिर गयी जिससे ‘बार’ उनकी पीठ पर गिर गया.

उत्तर कोरिया की री सोंग-गम को स्वर्ण पदक मिला. उन्होंने स्नैच वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 92 किग्रा वजन उठाया और क्लीन एवं जर्क के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बचाया. क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 124 किग्रा का भारी वजन उठाया, जो अब एक विश्व रिकॉर्ड, एशियाई रिकॉर्ड और एशियाई खेलों का रिकॉर्ड है. उनका 216 किलोग्राम का संयुक्त वजन उठाना भी एक विश्व रिकॉर्ड है.

छह भारोत्तोलकों ने स्नैच में उनसे बेहतर वजन उठाया.


यह भी पढ़ें-‘मुझे सलमान रुश्दी जैसा महसूस होता है’- बांग्लादेशी नास्तिक ब्लॉगर को भागकर भारत में छिपना पड़ा


 

share & View comments