scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशमनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने में ओडिशा का गंजाम जिला पहले स्थान पर

मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने में ओडिशा का गंजाम जिला पहले स्थान पर

Text Size:

बेरहामपुर, सात अप्रैल (भाषा) देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत 2021-22 के दौरान ग्रामीण इलाकों में सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराने में ओडिशा के गंजाम जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2021-22 वित्त वर्ष के दौरान गंजाम के 1,29,290 घरों को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस सूची में दूसरे स्थान पर राजस्थान का बाड़मेर (1,19,938) और नागौर (1,12,903) जिला रहा। अधिकारी ने कहा कि 2020 में देशभर में लॉकडाउन लगने पर चार लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक गंजाम लौटे थे। इनमें से कई मजदूर जिले में ही रह गए जिससे मनरेगा की नौकरियों की मांग बढ़ गई।

अधिकारी ने कहा कि दक्षिण ओडिशा के इस जिले में इस दौरान 2,99,00,497 व्यक्ति-दिवस कार्य जनित हुआ। ऐसा करने वाला गंजाम देश का चौथा जिला है। गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कलुंगे ने जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की टीम और ब्लॉक के अधिकारियों को मनरेगा के तहत सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराने में प्रथम स्थान हासिल करने पर धन्यवाद दिया।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments