scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशओडिशा तिहरा ट्रेन हादसा: कर्मचारी संघ ने तीन आरोपियों को जमानत दिए जाने के फैसले का स्वागत किया

ओडिशा तिहरा ट्रेन हादसा: कर्मचारी संघ ने तीन आरोपियों को जमानत दिए जाने के फैसले का स्वागत किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) ‘इंडियन रेलवे एसएंडटी मेंटेनर्स’ संघ ने जून 2023 में बालासोर तिहरा रेल हादसे के तीन आरोपियों को जमानत दिए जाने के उड़ीसा उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। इस हादसे में करीब 300 यात्री मारे गए थे।

उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बहानगा बाजार तिहरे रेल हादसे में कथित संलिप्तता के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को मंगलवार को सशर्त जमानत दे दी।

इस हादसे में 1,200 से अधिक लोग घायल हुए थे।

‘इंडियन रेलवे एसएंडटी मेंटेनर्स’ संघ के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने कहा, ‘हमें पता चला है कि उच्च न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जमानत दे दी है। संघ इस फैसले का स्वागत करती है।’

भाषा योगेश नेत्रपाल शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments