scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशओडिशा ट्रेन हादसा: पीएम मोदी ने अश्विनी वैष्णव को किया फोन, मरम्मत कार्य का लिया जायजा

ओडिशा ट्रेन हादसा: पीएम मोदी ने अश्विनी वैष्णव को किया फोन, मरम्मत कार्य का लिया जायजा

प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे.दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद, पीएम मोदी ने फकीर मोहन अस्पताल, बालासोर का दौरा किया, जहां कुछ घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बालासोर ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए मुलाकात की. विशेष रूप से, वैष्णव दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और बहाली कार्य का जायजा ले रहे हैं. इससे पहले आज वैष्णव ने कहा था कि ओडिशा के बालासोर में बहाली का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.

पीएम मोदी ने शनिवार को खुद ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “ओडिशा में त्रासदी स्थल पर स्थिति का जायजा लिया. शब्द मेरे गहरे दुख को व्यक्त नहीं कर सकते. हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो काम कर रहे हैं.”

प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे.दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद, पीएम मोदी ने फकीर मोहन अस्पताल, बालासोर का दौरा किया, जहां कुछ घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है.

हादसे में जीवित बचे लोगों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हादसे की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने एक हाईलेवल मीटिंग भी बुलाई थी.

पीएम मोदी ने कहा, “यह एक दर्दनाक घटना है. हम दुर्घटना में मारे गए लोगों को वापस लाने में सक्षम नहीं हो सकते हैं लेकिन दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं. सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और कोई कसर नहीं छोड़ेगी.” घायलों के इलाज में. इस घटना की जांच करने और दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.”

इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार रात हुए इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए.

बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर तीन अलग-अलग पटरियों पर तीन-तरफा दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी.रेल मंत्रालय के अनुसार, बहाली का काम जोरों पर चल रहा है और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-जो बाइडन ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख, कहा- भारत के दुख से दुखी है अमेरिका


 

share & View comments