scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशओडिशा: स्कूल में छात्र को उठक-बैठक के लिए मजबूर करने के बाद उसकी मौत

ओडिशा: स्कूल में छात्र को उठक-बैठक के लिए मजबूर करने के बाद उसकी मौत

Text Size:

जाजपुर, 22 नवंबर (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा के एक छात्र की मंगलवार को उस समय मौत हो गई जब एक शिक्षक ने उसे कथित तौर पर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया।

छात्र की पहचान रुद्र नारायण सेठी के तौर पर हुयी है और वह ओरली में सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र था।

दस वर्षीय छात्र को मंगलवार को दोपहर तीन बजे पढ़ाई के समय स्कूल परिसर में चार साथियों के साथ खेलता हुआ देखा गया। एक शिक्षक ने उन्हें देखा और दंड के रूप में उठक-बैठक करने का आदेश दिया।

इस दौरान रुद्र गिर गया और उसके माता-पिता को तुरंत सूचित किया गया जो रसूलपुर प्रखंड के ओरली गांव के रहने वाले हैं। रुद्र को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, इसके बाद रात में रुद्र को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

रसूलपुर प्रखंड के शिक्षा अधिकारी निलांबर मिश्रा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

उन्होंने कहा,”अगर हमें औपचारिक शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

रसूलपुर के सहायक शिक्षा अधिकारी प्रभंजन पति ने स्कूल का दौरा किया और मामले में पूछताछ की ।

भाषा अभिषेक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments