(तस्वीरों के साथ)
झारसुगुड़ा, 27 सितंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है।
प्रधानमंत्री की मौजूदगी में झारसुगुड़ा में ‘नमो युवा समावेश’ में उद्घाटन भाषण देते हुए माझी ने कहा, “ओडिशा के विकास पर आपका ध्यान हमेशा अटल रहा है। ओडिशा आपके ‘पूर्वोदय’ यानी पूर्वी भारत के उत्थान के दृष्टिकोण के केंद्र में है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री सात बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर राज्य का दौरा किया था और महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अब एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की सहायता मिल रही है।”
माझी ने कहा, “मोदी जब भी ओडिशा आते हैं, राज्य के लोगों के लिए ढेरों तोहफे लेकर आते हैं। इस बार वह त्योहारों के मौसम में आए हैं, नवरात्र के दौरान।”
उन्होंने कहा, “आज कई परिवर्तनकारी परियोजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें ब्रह्मपुर से सूरत तक नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, एक विश्व स्तरीय कौशल विकास परियोजना, एक नया सेमीकंडक्टर पार्क, गंजम जिले में एक बंदरगाह-आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) और वंचित लोगों के लिए 50,000 अंत्योदय आवासों के वास्ते स्वीकृति आदेश जारी करना शामिल है। ये पहल ओडिशा की प्रगति की नींव को और मजबूत करेंगी।”
माझी ने कहा कि ओडिशा के लोग जीएसटी बचत उत्सव में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, “आज, आपके (प्रधानमंत्री मोदी) सुधारों की बदौलत सबसे गरीब से लेकर सबसे अमीर तक, हर कोई पैसा बचा रहा है। ओडिशा के लोगों की तरफ से, मैं इसके लिए आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”
माझी ने कहा, “आठ साल पहले, 22 सितंबर को प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साईं हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। आज, इस हवाई अड्डे ने राज्य, खास तौर पर पश्चिमी ओडिशा की विकास यात्रा को महत्वपूर्ण गति प्रदान की है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ऐसी अन्य निर्णायक सैन्य कार्रवाइयों की तारीफ करते हुए माझी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खींची गई ‘लक्ष्मण रेखा’ ने युवाओं के दिलों में नया उत्साह जगाया है।
उन्होंने कहा, “आपके ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ दृष्टिकोण से प्रेरित होकर हम किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण एवं सशक्तीकरण के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।”
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.