scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने नब दास हत्याकांड की जांच फिर से शुरू की: मंत्री

ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने नब दास हत्याकांड की जांच फिर से शुरू की: मंत्री

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 मार्च (भाषा) ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को पूर्व मंत्री नब किशोर दास की हत्या की नए सिरे से जांच शुरू की। प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी।

विधानसभा में चर्चा का जवाब देते हुए, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि अपराध शाखा की दो सदस्यीय टीम पहले ही झारसुगुड़ा में दास के आवास पर पहुंच चुकी है और उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर रही है।

मंत्री ने कहा कि अपराध शाखा हत्या मामले के विभिन्न कोणों से जांच करेगी, मामले की जांच राज्य की पिछली बीजद सरकार के दौरान ठीक से नहीं की गयी थी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले को फिर से खोलने और इस मामले को अपराध शाखा को नए सिरे से जांच करने के लिए देने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) मामले की जांच कर सकती थी, लेकिन हमने माना कि अपराध शाखा को स्वतंत्रता दिए जाने पर वह कम प्रतिभाशाली नहीं है।’’

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments