scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशओडिशा के फोटो पत्रकार अशोक पांडा की सड़क दुर्घटना में मौत

ओडिशा के फोटो पत्रकार अशोक पांडा की सड़क दुर्घटना में मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, एक जुलाई (भाषा) वरिष्ठ फोटो पत्रकार अशोक पांडा की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई, जब वह पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा को कवर करने जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पांडा 57 वर्ष के थे। पांडा के परिवार में उनकी पत्नी और 10 साल की बेटी है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना भुवनेश्वर-पुरी रोड पर सतसंखा के पास सुबह पांच बजे हुई। पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि पांडा की मोटरसाइकिल सड़क किनारे एक पुलिया से जा टकराई। उन्होंने कहा कि पत्रकार ने हेलमेट पहना हुआ था और उनके नाक से खून बह रहा था।

कैपिटल पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक गिरिजा शंकर चक्रवर्ती ने कहा कि पांडा को तत्काल सखीगोपाल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां डॉक्टरों ने पांडा को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस आयुक्त एस. के. प्रियदर्शी ने दिवंगत पत्रकार के पोस्टमॉर्टम की निगरानी की। पांडा एक ओड़िया दैनिक में चीफ स्टाफ फोटोग्राफर थे तथा कई अन्य प्रकाशन और वेबसाइट को भी अपनी सेवाएं देते थे। मयूरभंज के बाइसिंघा के निवासी पांडा ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में डिप्लोमा करने के बाद, ईस्टर्न प्रेस एजेंसी से 1984 में अपने करियर की शुरुआत की थी।

बाद में, उन्होंने 1996 में ओड़िया दैनिक ‘समाया’ के लिए काम किया और एशियन एज, टाइम्स ऑफ इंडिया तथा अन्य संगठनों के लिए काम किया। ओडिशा के राज्यपाल गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पांडा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

भाषा यश सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments