scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमछली उत्पादन बढ़ाने के लिए ओडिशा, नाबार्ड ने मिलाया हाथ

मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए ओडिशा, नाबार्ड ने मिलाया हाथ

Text Size:

भुवनेश्वर, 12 मार्च (भाषा) ओडिशा सरकार और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने राज्य में मछली उत्पादन बढ़ाने के वास्ते मत्स्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक समझौता किया है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, शुक्रवार को प्रधान सचिव ( वित्त) विशाल देव और नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सी उदयभास्कर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

उदयभास्कर ने कहा कि समर्पित ‘मत्स्य पालन एवं एक्वाकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड’ (एफआईडीएफ) समुद्री एवं अन्य क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा सुविधाओं के निर्माण में मदद करेगा। यह राज्य में मछली उत्पादन को बढ़ाएगा और इसके लिए शुरुआत में 119.8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

देव ने कहा कि यह क्षमता को बढ़ाकर राज्य के मत्स्य क्षेत्र में ‘‘क्रांतिकारी परिवर्तन’’ लाएगा। देव ने राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments