scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशओडिशा: 10वीं कक्षा की परीक्षा में 96 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को मिली सफलता

ओडिशा: 10वीं कक्षा की परीक्षा में 96 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को मिली सफलता

Text Size:

कटक, दो मई (भाषा) ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस वर्ष 96 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। स्कूली शिक्षा मंत्री नित्यानंद जी. ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ओडिशा में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं तीन शाखाओं के तहत आयोजित की जाती हैं, जिसमें नियमित विद्यार्थियों के लिए ‘हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा’, संस्कृत विद्यार्थियों के लिए मध्यमा परीक्षा और स्कूल छोड़ने वालों के लिए ‘स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट’ (एसओएससी) परीक्षा शामिल हैं।

तीनों शाखाओं के परिणाम दिन में यहां घोषित किए गए।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ‘हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा’ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।

उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “जिन बच्चों को अच्छे अंक नहीं मिले हैं, उन्हें मैं सलाह देता हूं कि वे निराश न हों और परिणाम चाहे जो भी हो, दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत करते रहें। मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य और आगे की सफलता की कामना करता हूं।”

नित्यानंद ने परीक्षा के आयोजन और समय पर परिणाम प्रकाशित होने पर संतोष व्यक्त करते हुए पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर ‘ग्रेड’लाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।

मंत्री ने कहा, “अधिक छात्र उच्च ग्रेड प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि 3,273 विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और एक भी संस्थान में कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। तीनों शाखाओं के परीक्षा में कुल 5,19,728 विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र भरा था, जिनमें से, 5,10,925 विद्यार्थी सभी विषयों में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

परीक्षा में कुल 5,10, 925 विद्यार्थी (96.27 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।

बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक, नियमित विद्यार्थियों में कुल 2,50,975 लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,40,251 (93.98 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।

इसी तरह, 2,79,802 लड़कियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 2,72, 967 (96.73 प्रतिशत) सफल रहीं। गजपति जिले में सबसे अधिक विद्यार्थी (99.35) उत्तीर्ण हुए जबकि कोरापुट जिले में सबसे कम विद्यार्थियों (92.83) सफलता हासिल की।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments