ब्रह्मपुर, दो सितंबर (भाषा) ओडिशा के ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने कॉलेज के वरिष्ठ विद्यार्थियों पर छात्रावास में रैगिंग करने का आरोप लगाया, हालांकि संस्थान ने इस आरोप का खंडन किया है।
छात्र ने ‘रैगिंग रोधी’ प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि वरिष्ठ विद्यार्थियों ने उनके आदेशों की अवहेलना करने पर उसे कई घंटों तक घुटनों के बल बैठाकर प्रताड़ित किया।
छात्र ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ विद्यार्थियों ने छात्रावास में संगीत भी बजाया, जिससे उसकी पढ़ाई बाधित हुई।
कॉलेज की ‘रैगिंग रोधी’ कमेटी की बैठक प्राचार्य सुचित्रा दास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अधीक्षक, वरिष्ठ प्रोफेसर और पुलिसकर्मी मौजूद थे।
कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि इसने पाया कि छात्रावास में वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा द्वितीय वर्ष के एक छात्र के साथ रैगिंग का आरोप मनगढ़ंत था। सदस्य ने बताया, “हमने द्वितीय वर्ष के कई विद्यार्थियों और वरिष्ठ छात्रों से भी पूछताछ की है।”
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी ने छात्रावास में ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अधीक्षक दुर्गा माधव सतपति ने बताया, “हमने गहन पूछताछ की लेकिन सभी ने आरोपों से इनकार किया है।”
सदस्य ने बताया कि बैठक के दौरान, इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से कहा कि अगर वरिष्ठ विद्यार्थी उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान करें तो वे सीधे उनसे संपर्क करें।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.