scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशओडिशा : जादू-टोना करने के आरोप में व्यक्ति की हत्या, आठ लोग हिरासत में

ओडिशा : जादू-टोना करने के आरोप में व्यक्ति की हत्या, आठ लोग हिरासत में

Text Size:

भुवनेश्वर, सात अगस्त (भाषा) ओडिशा के गजपति जिले में जादू-टोना करने के संदेह में एक व्यक्ति की ग्रामीणों के एक समूह ने कथित तौर पर हत्या कर दी और शव जंगल में दफना दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 28 जुलाई की रात को जिले के मोहना पुलिस थाना क्षेत्र के कुसुमपुर गांव में घटी। मृतक करुणाकर दलाई झोलाछाप डॉक्टर के रूप में काम करता था।

यह मामला बुधवार को तब प्रकाश में आया जब करुणाकर की रिश्तेदार सबिता ने मोहना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सबिता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘28 जुलाई की शाम लगभग छह बजे, कुछ लोग उन्हें (करुणाकर) बुलाकर अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र में उनके साथ बैठक की, जिसके बाद वह लापता हो गये। जब मैंने पूछताछ की, तो मुझे बताया गया कि ग्रामीणों ने उन्हें पीटा था।’’

गजपति के पुलिस अधीक्षक जतिंद्र कुमार पांडा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करुणाकर ग्रामीणों को आयुर्वेदिक जैसी दवाइयां देता था।

पांडा ने बताया, ‘‘लगभग 15-20 दिन पहले, करुणाकर ने एक 12 साल के लड़के को कुछ दवाइयां दी थीं, जिसे कुत्ते ने काट लिया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद लड़के की मौत हो गई।’’

पांडा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘लड़के की मौत और हाल ही में हुई कुछ ऐसी ही घटनाओं से नाराज 10-12 लोगों के एक समूह ने करुणाकर की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को पास के जंगल में दफना दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘करुणाकर का शव बृहस्पतिवार को एक जंगल से बरामद किया गया। हमने आठ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहे हैं।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments