scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशओडिशा: बलात्कार पीड़िता के परिवार को फंसाने के लिए खुद को गोली मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ओडिशा: बलात्कार पीड़िता के परिवार को फंसाने के लिए खुद को गोली मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर में बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की के परिवार को फंसाने के लिए खुद को कथित तौर पर गोली मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को हाल में बलात्कार के इस मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया था।

आरोपी ने रविवार तड़के बालीपटना थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बलात्कार पीड़िता से जुड़े दो लोगों ने उस पर गोली चलाई।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने कहा, ‘‘जांच में खुलासा हुआ कि व्यक्ति ने खुद ही गोली चलाई थी। व्यक्ति को पिछले साल बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसने पीड़िता के परिवार से बदला लेने के इरादे से यह साजिश रची थी।’’

डीसीपी ने बताया, ‘‘मामले को 10 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया और साजिश को विफल कर दिया गया। फोरेंसिक जांच में मिले सबूतों से खुलासा हुआ कि व्यक्ति को किसी और ने गोली नहीं मारी थी क्योंकि गोली लगने के निशान बाहरी हमले से मेल नहीं खाते।’’

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने उसे हथियार उपलब्ध कराया था।

आरोपी को हथियार उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति मौके पर मौजूद था और बाद में वह हथियार लेकर वहां से चला गया।

पुलिस ने बंदूक, एक खाली कारतूस और चार गोलियां बरामद की हैं।

भाषा राखी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments