भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पांच मई से राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की रविवार को घोषणा की.
मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सप्ताहांत को छोड़कर सभी अन्य दिनों में जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
आदेश में कहा गया है, ‘ पांच मई (बुधवार) 2021 की सुबह पांच बजे से 19 मई (बुधवार) 2021 तक पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा.’
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि लोगों को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उनके घरों के 500 मीटर के दायरे में जरूरी चीजे खरीदने की इजाजत दी जाएगी.
सप्ताहांत के दौरान, वे सिर्फ चिकित्सीय सेवा के लिए ही घर से निकल सकेंगे.
मुख्यमंत्री ऑफिस जारी बयान में कहा गया है, ‘ राज्य के कामकाजी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोविड वारियर्स घोषित किया.’
उन्होंने कहा कि काम करने वाले पत्रकार सहज समाचार फ़ीड प्रदान करके, COVID से संबंधित मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने और COVID के खिलाफ युद्ध के लिए महान समर्थन कर रहे हैं.
Odisha CM declares working journalists of the state as Frontline Covid Warriors. He said working journalists are doing a great service to State by providing seamless news feed, making people aware on COVID-related issues & they're great support for war against COVID: CMO pic.twitter.com/xymy7IEPaU
— ANI (@ANI) May 2, 2021
आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन और सप्ताहांत बंद किसी भी चुनाव संबंधी कार्य पर लागू नहीं होगा जैसे पिपिली विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने में शामिल कर्मियों की आवाजाही.
पिपिली में 16 मई को उपचुनाव होना है.
आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन का मकसद आम लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करना है और सामान लाने-जाने वाली गाड़ियों पर कोई पाबंदी नहीं होगी.
य़ह भी पढ़ें: तीसरी बार बंगाल में सरकार बनाने की ओर बढ़ीं ममता, TMC200+ सीटों पर और BJP को 80 से कम सीटों पर बढ़त