scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशओडिशा के राज्यपाल ने पुरी में हुई़ भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

ओडिशा के राज्यपाल ने पुरी में हुई़ भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

Text Size:

भुवनेश्वर, 29 जून (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने रविवार को पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ में तीन लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

कंभमपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पुरी के सारधाबली में भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त लोगों को शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने का आशीर्वाद दें।’’

अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास रविवार सुबह भगदड़ मचने से दो महिलाओं समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि यह घटना तड़के करीब चार बजे हुई, जब सैकड़ों श्रद्धालु रथयात्रा उत्सव देखने के लिए मंदिर के पास एकत्रित हुए थे।

भाषा योगेश आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments