scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशओडिशा सरकार पारादीप में हरित हवाई अड्डा और 14 जिलों में हेलीपोर्ट बनाएगी

ओडिशा सरकार पारादीप में हरित हवाई अड्डा और 14 जिलों में हेलीपोर्ट बनाएगी

Text Size:

भुवनेश्वर, दो मई (भाषा) ओडिशा में विमानन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए, राज्य सरकार ने बंदरगाह शहर पारादीप में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा तैयार करने और पुरी में श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास में तेजी लाने और 14 जिलों में हेलीपोर्ट बनाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को ‘विमानन और नेटवर्क निर्माण प्रबंधन’ की बैठक में ये निर्णय लिए गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में पुरी में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसजेआईए) और राउरकेला हवाई अड्डे के उन्नयन पर चर्चा के अलावा, पारादीप में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा तैयार करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में राज्य भर में प्रमुख क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें जयपुर (ओडिशा), डांड़बोस, रंगेइलुंडा, गौतम, सतीभाटा, रायसुआन, तुषार, जमादारपाली, मलकानगिरी, अमर्दा रोड और उत्केला शामिल हैं जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाना है।

इसमें कहा गया, ‘‘राज्य सरकार ने 15 जिलों में हेलीपोर्ट के निर्माण और ढेंकानाल के बिरसाल में हवाई पट्टी पर बीजू पटनायक विमानन केंद्र (बीपीएसी) के विकास पर भी चर्चा की। नोडल एजेंसी के रूप में निर्माण विभाग को इन विकास कार्यों में तेजी लाने की जिम्मेदारी दी गई है।’’

माझी ने अधिकारियों को हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे में सुधार, उड़ान संपर्क और विमानन इकाइयों की दक्षता बढ़ाने का निर्देश दिया।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments