scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशओडिशा सरकार ने सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपी अधिकारी को निलंबित किया

ओडिशा सरकार ने सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपी अधिकारी को निलंबित किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 31 अगस्त (भाषा) ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) की अधिकारी मधुस्मिता सिंह को सरकारी धन के दुरुपयोग में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सिंह मयूरभंज जिले के जामडा की तहसीलदार थीं।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शनिवार को जारी एक आदेश के अनुसार, “ओडिशा के राज्यपाल ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारसुगुड़ा जिले के बेलपाहाड़ नगर पालिका की पूर्व कार्यकारी अधिकारी मधुस्मिता सिंह, ओएएस-ए (कनिष्ठ शाखा), को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।”

अधिकारियों ने बताया कि बेलपाहाड़ नगर पालिका की कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सिंह सरकारी धन के दुरुपयोग में कथित तौर पर लिप्त थीं। इस मामले की जांच वर्तमान में अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा की जा रही है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments