scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशओडिशा सरकार ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढाया

ओडिशा सरकार ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढाया

Text Size:

भुवनेश्वर, 25 अप्रैल (भाषा) ओडिशा सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों का वार्षिक वर्दी भत्ता बढ़ा कर दोगुना कर दिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस संबंध में गृह विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और कांस्टेबल, हवलदार और सिपाहियों के लिए ‘अतिरिक्त ड्यूटी प्रोत्साहन’ में वृद्धि की भी घोषणा की।

सिपाही-कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक रैंक के तक के अधिकारियों के वार्षिक वर्दी भत्ते में बढो़तरी की गई है। निरीक्षकों के लिए वर्दी भत्ता 4,300 रुपये से बढा़कर 8,600 रुपये और उप-निरीक्षकों का 4,200 रुपये से बढा़कर 8,400 रुपये कर दिया गया है।

सहायक उपनिरीक्षकों के लिए वर्दी भत्ता 5,000 रुपये से बढा़कर 10,000 रुपये कर दिया गया है जबकि हवलदार, कांस्टेबल और सिपाहियों के लिए यह भत्ता 5,900 रुपये से बढा़कर 11,800 रुपये कर दिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके अलावा सरकार ने कांस्टेबल, सिपाहियों और समकक्ष पदों के कर्मियों के लिए वार्षिक अतिरिक्त ड्यूटी प्रोत्साहन राशि बढा़कर 25,000 रुपये कर दी है, जबकि हवलदार और समकक्ष पदों के कर्मियों के लिए यह राशि 30,000 रुपये वार्षिक कर दी गई है।

कई पुलिस संघों ने इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के प्रति आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने में सहयोग देने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘हम ओडिशा को देश का शांतिपूर्ण राज्य बनाना चाहते है।’

मुख्यमंत्री माझी ने यह भी निर्देश दिया कि प्राथमिकी समय पर दर्ज की जाएं और जांच भी समय से की जाए। उन्होंने कहा, ‘ राज्य पुलिस बल में अभी 16,000 पद रिक्त है और 16,059 नए पदों के सृजन का निर्णय लिया गया है।’

भाषा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments