scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशओडिशा: केंद्रपाड़ा की युवती की मौत के मामले में पूर्व प्रेमी गिरफ्तार

ओडिशा: केंद्रपाड़ा की युवती की मौत के मामले में पूर्व प्रेमी गिरफ्तार

Text Size:

भुवनेश्वर/केंद्रपाड़ा, 10 अगस्त (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कथित तौर पर खुद को आग लगाकर जान देने वाली 19 वर्षीय युवती के पूर्व प्रेमी को रविवार को आत्महत्या के लिए उकसाने और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवती का जला हुआ शव छह अगस्त को उसके घर की सीढ़ियों पर मिला था, जिसके बाद उसके पिता ने आरोप लगाया था कि उसके पूर्व प्रेमी ने उनके अंतरंग वीडियो ऑनलाइन साझा कर दिए थे, जिसके कारण उसे आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा।

उसने बताया कि युवती ने आरोपी से रिश्ता तोड़ दिया, जिसके बाद उसने उनके अंतरंग वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देनी शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि जब उसने वीडियो युवती के पिता समेत कई लोगों को भेजे, तो उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ कटारिया ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्व प्रेमी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 296 (अश्लील कृत्य), 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (पीछा करना) और 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और आईटी अधिनियम की धाराओं 66-ई और 67-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी के मोबाइल फोन में कम से कम 60 अश्लील वीडियो हैं।’’

एसपी ने कहा, ‘‘आरोपी ने 17 जुलाई को युवती के पिता के मोबाइल फोन पर एक वीडियो भेजा था। उसने पांच-छह अन्य लोगों को भी ऐसे वीडियो भेजे हैं। उसने छह अगस्त को सुबह 7.34 बजे महिला को एक संदेश भेजा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उसने पांच अगस्त को युवती को फोन भी किया था।’’

उन्होंने कहा कि जांचकर्ता अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच, आरोपी के पिता ने धमकी दी कि यदि उसके बेटे को रिहा नहीं किया गया तो वह भी थाने के बाहर खुद को आग लगाकर जान दे देगा।

उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं एक गरीब आदमी हूं, इसलिए मुझे न्याय नहीं मिला। मेरा बेटा निर्दोष है।’’

आरोपी की मां और बहन ने स्वीकार किया कि पीड़िता के साथ उसके संबंध थे, लेकिन उन्होंने ब्लैकमेल करने की बात से इनकार किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि युवती के पिता ने झूठी शान के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) के मामले में अपनी बेटी को आग लगा दी थी।

आरोप के आधार पर पुलिस ने युवती के पिता और भाई से पूछताछ की है, साथ ही उसकी मां से भी बात की है।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments