scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशओडिशा: कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपनारायण दास का 75 वर्ष की उम्र में निधन

ओडिशा: कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपनारायण दास का 75 वर्ष की उम्र में निधन

Text Size:

बालेश्वर (ओडिशा), 15 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता और ओडिशा के पूर्व विधायक गोपनारायण दास का बृहस्पतिवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार रात को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनके परिवार ने कहा कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से सुबह हुआ और उस दौरान उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटक के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा था।

दास के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं।

वह कांग्रेस के टिकट पर 1973 में बालेश्वर नगरपालिका में पार्षद चुने गए थे। वह 1980 में बालेश्वर सदर ब्लॉक के अध्यक्ष बने। दास 1985 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर सदर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) उम्मीदवार अरुण डे को कड़े मुकाबले में 85 मतों से पराजित किया था।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments