scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशओडिशा: पुलिस महानिदेशक ने रथ यात्रा से पहले पुरी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

ओडिशा: पुलिस महानिदेशक ने रथ यात्रा से पहले पुरी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

Text Size:

पुरी, 12 मई (भाषा) ओडिशा के पुरी में वार्षिक रथ यात्रा से पहले पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया ने सोमवार को यहां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए दंगा नियंत्रण वाहन ‘वज्र’ को तैनात किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 12वीं शताब्दी के मंदिर की सुरक्षा के लिए वाहन को तैनात करने से पहले खुरानिया ने मंदिर के पास ‘वज्र’ का निरीक्षण किया।

पुलिस महानिदेशक ने 27 जून से शुरू होने वाली रथ यात्रा और भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।

खुरानिया ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने रथ यात्रा के लिए पुरी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए और सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई। रथ यात्रा उत्सव के लिए पुलिस व्यवस्था लगभग अंतिम चरण में है। मंदिर के अंदर और बाहर सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और अन्य पहलुओं पर चर्चा की।

पुलिस महानिदेशक ने मंदिर के दौरे के दौरान संभावित खतरों को रोकने और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में तैनात पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की तत्परता का आकलन किया।

ओडिशा पुलिस ने ‘एक्स’ पर बताया, “पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने आगामी स्नान यात्रा और पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के सुचारू प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन, गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही और व्यवस्थित दर्शन तथा सुरक्षित रथ यात्रा आदि के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।”

खुरानिया ने आधुनिक सुरक्षा ढांचे, सीसीटीवी निगरानी, ​​त्वरित प्रतिक्रिया इकाइयों और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय की भी समीक्षा की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पुलिस महानिदेशक ने रथ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण उपायों, यातायात प्रबंधन, वाहन पार्किंग और आपात स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई की निगरानी की।”

उन्होंने बताया कि यह उत्सव जून के अंतिम सप्ताह में लगभग एक पखवाड़े तक आयोजित किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments