भुवनेश्वर, 13 अगस्त (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को ‘एमएलए एलएडी वेब पोर्टल’ की शुरुआत की। इस पोर्टल का उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल और समय-कुशल बनाना है।
यहां मंत्रिमंडल की बैठक से पहले माझी ने सीएम-एसए (मुख्यमंत्री विशेष सहायता) योजना के लिए संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी किये। उन्होंने कहा, ‘‘ये नये दिशानिर्देश प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल बनाएंगे और लोगों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं को त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से लागू करने में मदद करेंगे।’’
इन नियमों में परियोजनाओं को स्वीकार करने और अस्वीकार करने के प्रावधान भी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी परियोजना की सिफारिश से लेकर अनुमोदन प्रक्रिया पूरी होने तक की समयावधि 30 दिन निर्धारित की गई है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘एमएलए एलएडी (स्थानीय क्षेत्र विकास) वेब पोर्टल’ में परियोजना सिफारिशें, विश्लेषण, योजनाओं की तैयारी और लागत अनुमान, अनुमोदन, कार्य आदेश, पर्यवेक्षण, निरीक्षण, व्यय और कार्य निष्पादन विधायकों द्वारा समय पर किया जा सकता है।
इसमें कहा गया है कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लोग इस पोर्टल के जरिये अपने विधायकों द्वारा अनुशंसित परियोजनाओं का विवरण भी जान सकते हैं।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.