scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशओडिशा: मुख्यमंत्री माझी ने नवीन पटनायक से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

ओडिशा: मुख्यमंत्री माझी ने नवीन पटनायक से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

Text Size:

भुवनेश्वर, 23 अगस्त (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक से उनके घर पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

माझी ने पटनायक के आवास ‘नवीन निवास’ पर करीब 15 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की।

सूत्रों ने बताया कि माझी दूसरी बार नवीन निवास पर पहुंचे। इससे पहले, उन्होंने पिछले साल जून में पटनायक के आवास पर जाकर उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया था।

बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर माझी ने कहा, ‘मैंने विपक्ष के नेता नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में उनके आवास पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मैं भगवान जगन्नाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना करता हूं।’

मुख्यमंत्री ने पटनायक के साथ हाथ मिलाते और चर्चा करते हुए अपनी दो तस्वीरें भी साझा कीं।

पटनायक को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण 17 अगस्त को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें 20 अगस्त की शाम को छुट्टी दे दी गई।

इस बीच, बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष के भाई प्रेम पटनायक शुक्रवार को दिल्ली से भुवनेश्वर आए और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री के इलाज के बारे में चिकित्सकों से चर्चा की।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments