भुवनेश्वर, 18 मई (भाषा) ओडिशा के बोलनगीर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 16 मई से लापता जवान रविवार को एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के लारंभा थाना क्षेत्र के घासियां गांव निवासी गणेशराम भोई के रूप में हुई है।
भोई के परिवार के सदस्यों के अनुसार, सीआरपीएफ जवान छुट्टी पर अपने गांव आया था और शुक्रवार को लापता हो गया था।
अधिकारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने भोई को एक सुनसान जगह पर पेड़ से लटका हुआ देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
अधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को भी वहां भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवान की मौत के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.