scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमदेशओडिशा : रैवेनशॉ विश्वविद्यालय के 15 छात्र संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण अस्पताल में भर्ती

ओडिशा : रैवेनशॉ विश्वविद्यालय के 15 छात्र संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण अस्पताल में भर्ती

Text Size:

कटक (ओडिशा), 29 अक्टूबर (भाषा) रैवेनशॉ विश्वविद्यालय के 15 छात्रों को संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण बुधवार को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उल्टी कर रहे छात्रों ने दावा किया कि वे पूर्वी छात्रावास में एक ‘प्यूरीफायर’ से पानी पीने के बाद बीमार पड़ गए, जबकि अधिकारियों ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।

छात्रावास वार्डन शरत कुमार राउत ने कहा कि छात्रों की हालत ठीक है और वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

उन्होंने कहा, ‘पूर्वी छात्रावास में कुल 183 छात्र रहते हैं। अगर खाने या पानी में कोई गड़बड़ी होती, तो इसका असर दूसरे छात्रों पर भी पड़ता। हमें शक है कि जो छात्र बीमार पड़े, उन्होंने बाहर कुछ खाया होगा।’

राउत ने बताया कि छात्रावास के पानी और भोजन के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट से भोजन और पानी की गुणवत्ता का पता लग जाएगा।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments