scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशओडिशा: नुआपाड़ा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 14.99 प्रतिशत मतदान

ओडिशा: नुआपाड़ा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 14.99 प्रतिशत मतदान

Text Size:

भुवनेश्वर, 11 नवम्बर (भाषा) ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मंगलवार सुबह नौ बजे तक कुल 14.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुबह सात बजे सभी 358 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ, जिनमें 47 संवेदनशील केंद्र भी शामिल हैं। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जय ढोलकिया ने अपनी मां कल्पना ढोलकिया के साथ खारियार रोड स्थित मोंगरापाली सरकारी उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र पर वोट डाला।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 311 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा, जबकि माओवाद प्रभावित इलाकों सहित 47 संवेदनशील केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे तक संपन्न होगा।

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एस. गोपालन ने संवाददाताओं से कहा कि सभी 358 मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है और सुबह 10 बजे तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

इस बीच, कूलियाबंध सरकारी विद्यालय में तैनात पीठासीन अधिकारी धनंजय मलिक को मतदान की गोपनीयता बनाए रखने में विफल रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘वेबकास्टिंग के दौरान पाया गया कि एक सहायक ने किसी अन्य व्यक्ति की ओर से मतदान किया और वहां से चला गया। पीठासीन अधिकारी ने इसका विरोध नहीं किया, इसलिए उन्हें निलंबित कर मतदान केंद्र से हटा दिया गया।’’

बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सभी मतदाताओं से उपचुनाव में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मतदान आपका अधिकार है, प्रत्येक वोट कीमती है। नुआपाड़ा उपचुनाव में बड़ी संख्या में भाग लें और मतदान करें।’’

एक अधिकारी ने बताया कि खारियार रोड के मोंगरापाली मतदान केंद्र पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए मतदान बाधित हुआ था, जिसे तुरंत दुरुस्त कर लिया गया।

इस उपचुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में बीजू जनता दल (बीजद) की स्नेहांगिनी छुरिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जय ढोलकिया, कांग्रेस के घासीराम माझी और समाजवादी पार्टी के रमाकांत हाती हैं।

बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के आठ सितंबर को निधन के बाद यह उपचुनाव आवश्यक हो गया है। भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया दिवंगत विधायक के पुत्र हैं।

नुआपाड़ा के पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए ओडिशा पुलिस के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments