scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेश16 नवंबर को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाएंगी नर्स : दिल्ली नर्स फेडरेशन

16 नवंबर को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाएंगी नर्स : दिल्ली नर्स फेडरेशन

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) दिल्ली नर्स फेडरेशन (डीएनएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि संगठन से जुड़ी नर्स 16 नवंबर को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाएंगी, क्योंकि उनकी तीन दिनों की सांकेतिक हड़ताल का कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विभिन्न अस्पतालों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित रहीं, क्योंकि कई नर्स ने अपनी मांगों को लेकर सुबह नौ से 11 बजे तक हड़ताल की। इन्होंने सेवाएं नियमित करने और काफी समय से लंबित पदोन्नति देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है।

डीएनएफ के महासचिव लीलाधर रामचंदानी ने कहा, “चूंकि तीन दिनों में दो-दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल का कोई नतीजा नहीं निकला, इसलिए हमारे सदस्य अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए 16 नवंबर को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाएंगे।”

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments