scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशहत्या की धमकी मिलने के बाद नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा

हत्या की धमकी मिलने के बाद नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा

एक अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उन्हें धमकी मिल रही है और परेशान किया जा रहा है, उन्हें और उनके परिवार को पुलिस सिक्युरिटी दे दी गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा सुरक्षा दे दी गई है. उन्होंने जान से मारने की धमकी मिलने की एफआईआर दर्ज कराई थी.

एक अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उन्हें धमकी मिल रही है और परेशान किया जा रहा है, उन्हें और उनके परिवार को पुलिस सिक्युरिटी दे दी गई है.

नूपुर शर्मा ने 27 मई को ट्वीट किया था, ‘मुझे और मेरे परिवार को रेप, हत्या और गला काटे जाने की धमकियां मिल रही हैं. मैंने दिल्ली पुलिस को भी बताया है’

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित भड़काऊ बयान के बाद रविवार को नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था.

उन्हें निलंबित करते हुए बीजेपी ने कहा था कि पार्टी सभी धर्मों का बराबर सम्मान करती है और किसी भी धर्म या पंथ को कमतर करने वाले विचारधारा के खिलाफ है.

बीजेपी नेता के बयान के खिलाफ खाड़ी के देशों में भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. भारत ने कहा कि जिन लोगों ने भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ेंः नूपुर शर्मा को सस्पेंड किए जाने से BJP नेताओं को ‘सोच-समझकर बोलने’ का मिला सबक


 

share & View comments