लखनऊ, 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर प्रकृति प्रेमियों और प्रदेशवासियों को बधाई दी।
उत्तर प्रदेश के पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में बाघों की संख्या संख्या 173 से बढ़कर 205 हो गई है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”’अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ की सभी प्रकृति-प्रेमियों व वन्यजीव संरक्षकों को हार्दिक बधाई।”
योगी ने इसी संदेश में आगे कहा, ”बाघ हमारी जैव विविधता, पारिस्थितिक संतुलन और प्राकृतिक गरिमा का प्रतीक है। आइए, गति-शक्ति के प्रतीक बाघ के संरक्षण के लिए संकल्पित होकर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस को सार्थक बनाएं।”
पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”विश्व बाघ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु ही नहीं, हमारी धरोहर भी है आइए, विश्व बाघ दिवस पर बाघों के संरक्षण का संकल्प लें।”
सक्सेना ने उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या में वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा, ”वर्ष 2022 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या 173 से बढ़कर 205 हो गई है। उत्तर प्रदेश में चार बाघ अभयारण्य हैं।”
बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों के बारे में सक्सेना ने कहा, ”बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए बाघों के पर्यावासों में सुधार किया जा रहा है और बोरहोल बनाए जा रहे हैं, ताकि गर्मियों में उन्हें पानी की कमी न हो। जंगल के चारों ओर बाड़ भी लगाई जा रही है, ताकि बाघ जंगल से बाहर न आएं। साथ ही जंगलों में वृक्षारोपण का काम भी तेज किया जा रहा है।”
राज्य मंत्री ने कहा, ”जंगल में चरागाहों का आवरण भी बढ़ाया जा रहा है ताकि बाघों की खाद्य श्रृंखला बाधित न हो और हिरणों व अन्य शाकाहारी जीवों के रूप में उनकी खाद्य श्रृंखला बनी रहे। लोगों को इस बात के लिये भी शिक्षित किया जा रहा है कि वे किसी भी जानवर के पंजों के निशान दिखने पर अपने घरों के अंदर रहें और दूसरों को भी सूचित करें। बच्चों को अकेले नहीं खेलने दें।”
इस बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में कहा, ”समस्त देश व प्रदेशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर हम सभी मिलकर वन्यजीव संरक्षण, विशेषकर राष्ट्रीय धरोहर, ‘बाघों’ की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।”
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी ‘एक्स’ पर कहा, ”समस्त देश व प्रदेशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।आइए, इस अवसर पर हम सभी मिलकर वन्यजीव संरक्षण विशेषकर राष्ट्रीय धरोहर बाघों की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।”
भाषा
सलीम, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.