scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशभारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार, 590 लोगों की हो चुकी है मौत

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार, 590 लोगों की हो चुकी है मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2081 हो गई है जिनमें 431 लोग ठीक भी हो गए हैं. वहीं 47 लोगों की मौत भी हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है. देश में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.

देश में अभी कोविड-19 के 14759 सक्रिय मामले हैं और 3252 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से अब तक 590 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. जहां आंकड़ा चार हजार को पार कर गया है और मृतकों की संख्या 232 हो चुकी है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2081 हो गई है जिनमें 431 लोग ठीक भी हो गए हैं. वहीं 47 लोगों की मौत भी हुई है.

झारखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के चार नये मामले सोमवार को सामने आने के साथ राज्य में कुल मामले बढ़ कर 46 हो गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि आज रांची के हिंदपीढ़ी, और बोकारो, हजारीबाग और देवघर से संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस तरह कुल संख्या 46 हो गयी है. इसके अलावा अब तक दो लोगों की मौत हुई है.

मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 155 नए मामले, कुल संख्या 3,000 पहुंची

मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 155 नये मामले सामने आने के साथ यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,000 के पार पहुंच गये. वहीं, बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) मुताबिक, सात और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 138 हो गई है.

इस बीच, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 466 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज राज्य में नौ लोगों की मौत हुई. राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं.

इस बीच, बीएमसी के के 24/7 आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के दो कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं. एक अधिकारी ने यह बताया.

बीएमसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, मुंबई में कोविड-19 के कुल 3,090 मामले अब तक सामने आये हैं.

सिर्फ चार दिनों के अंदर संक्रमण के 1000 नए मामले सामने आने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.

बीएमसी ने कहा कि 84 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. कुल 394 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘मरने वाले सात लोगों में से छह पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे.’

मामले बढ़ने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए बीएमसी ने कहा कि विभिन्न प्रयोगशालाओं में 14-17 अप्रैल के बीच 137 लोगों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई और सोमवार को इनकी जानकारी मिलने के बाद इन्हें तालिका में जोड़ा गया.

वहीं, बीएमसी ने कहा कि कस्तूरबा अस्पताल कोविड-19 के मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अनुमति लेने की प्रक्रिया में है.

इस बीच, पुणे में कोविड-19 के नये 65 नये मामले सामने आने के साथ शहर में इसकी कुल संख्या बढ़ कर 734 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments