scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनक्सल हिंसा से ग्रस्त जिलों की संख्या 70 से घटकर हुई 46, CISF राज्य सुरक्षाकर्मियों को देगी ट्रेनिंगः नित्यानंद राय

नक्सल हिंसा से ग्रस्त जिलों की संख्या 70 से घटकर हुई 46, CISF राज्य सुरक्षाकर्मियों को देगी ट्रेनिंगः नित्यानंद राय

गृह राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि वामपंथी उग्रवाद या नक्सल हिंसा भी 2014 में 1091 से घटकर 2021 में 509 रह गया है. राय ने कहा कि वामपंथी एरिया में हिंसा की घटनाएं भी कम हुई हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि साल 2014 से 2021 तक देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 70 से घटकर 46 हो गई है.

अपने लिखित उत्तर में मंत्री ने यह भी कहा कि वामपंथी उग्रवाद भी या नक्सल हिंसा भी 2014 में 1091 से घटकर 2021 में 509 रह गया है. राय ने कहा कि वामपंथी एरिया में हिंसा की घटनाएं भी कम हुई हैं.

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 से साल 2021-22 के बीच गृह मंत्रालय की विभिन्न स्कीमों के तहत लगभग 6578 करोड़ रुपये रिलीज किए जा चुके हैं जो कि साल 2006-07 से लेकर 2013-14 के बीच 2181 करोड़ रुपये रिलीज किए गए.

स्पेशल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम के अंतर्गत साल 2017-21 के बीच 991.04 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी गई है और स्पेशल फोर्सेज, स्पेशल इंटेलीजेंस ब्रांचेज़ और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में 250 फोर्टीफाइड पुलिस स्टेशनों को बनाया गया है.

शिक्षा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुल 32 केंद्रीय विद्यालय और 9 जवाहर विद्यालय को वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों में खोला गया है. वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में कुल 207 एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल को सैंक्शन किया गया है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ राज्य की सुरक्षा एजेंसियों और सार्वजनिक क्षेत्र के अंडरटेकिंग को भी ट्रेनिंग दे रही है. बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सीआईएसएफ को 12 प्राइवेट सेक्टर के संस्थाओं और कंपनियों में तैनात किया गया है.

बता दें कि सात सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज में से एक सीआईएसएफ गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. सीआईएसएफ इस वक्त 353 संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करती है.


यह भी पढ़ेंः नित्यानंद राय के राजद में शामिल होने के तेजस्वी के दावे पर भड़की भाजपा


 

share & View comments