scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशबिहार में भी नूंह की तरह हिंसा, शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प, कई घायल, इलाके में भारी तनाव

बिहार में भी नूंह की तरह हिंसा, शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प, कई घायल, इलाके में भारी तनाव

बिहार के मोतिहारी और बगहा में नागपंचमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई. झड़प के दौरान 4 पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल हो गए. एक घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मोतिहारी में भी नूंह के तरह ही हिंसा भड़क उठी है. सोमवार सुबह नागपंचमी के अवसर निकाली गई शोभायात्रा के बाद मोतिहारी के कई जगहों पर दो समुदाय के बीच झड़प हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बगहा और मोतिहारी में कई जगहों पर छोटी-मोटी झड़पें हुई. बगहा में शोभायात्रा पर पथराव किया गया जिसके बाद दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इसके बाद भयंकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इस झड़प में चार पुलिसकर्मी सहित लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ. केबीएन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दीनदयाल नगर निवासी भगवान चौधरी नाम के एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, लेकिन अन्य की स्थिति स्थिर है.

उन्होंने कहा, “घायलों का इलाज चल रहा है. सभी को बेहतर स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है.”

तनाव वाले इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल नागपंचमी के अवसर पर बिहार के बगहा के रतनमाला में महावीर अखाड़े द्वारा एक शोभायात्रा निकाली गई थी. शोभायात्रा जब एक विशेष समुदाय बहुल इलाके में पहुंची तो शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसके अलावा मोतिहारी के मेहसी, कल्याणपुर और थरपा में भी यात्रा पर पथराव किया गया.

मामले की जानकारी पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पश्चित चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने मीडिया से कहा कि स्थिति सामान्य है और अभी शांति है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

डीएम दिनेश कुमार राय के अलावा बेतिया के एसपी डॉ अमरकेश, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, बगहा के प्रभारी एसपी अशोक चौधरी समेत कई अधिकारी मौके पर तैनात हैं.


यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3: सबकुछ ठीक रहा तो कल होगी लैंडिंग, 4 फेज में उतरेगा लैंडर, हालात बिगड़े तो 27 को करेगा लैंड


 

share & View comments