scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशएनएसडी निदेशक, बाल मनोवैज्ञानिक तीन-भाषा नीति पर महाराष्ट्र सरकार की समिति में शामिल

एनएसडी निदेशक, बाल मनोवैज्ञानिक तीन-भाषा नीति पर महाराष्ट्र सरकार की समिति में शामिल

Text Size:

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप स्कूलों के लिए त्रि-भाषा नीति तैयार करने के लिए शिक्षाविद् डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों की शुक्रवार को घोषणा की।

समिति में नामित सात सदस्यों में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के निदेशक डॉ. वामन केंद्रे, शिक्षाविद और एक बाल मनोवैज्ञानिक शामिल हैं। उनकी नियुक्ति मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में हिंदी पढ़ाने को लेकर उठे विवाद और महाराष्ट्र में हिंदी ‘थोपने’ के विपक्ष के दावे की पृष्ठभूमि में हुई है। सरकारी आदेश (जीआर) के अनुसार, समिति में केंद्रे के अलावा, राज्य भाषा सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सदानंद मोरे, पुणे की शिक्षाविद् डॉ. अपर्णा मोरिस, डेक्कन कॉलेज पुणे की भाषा विज्ञान विभागाध्यक्ष सोनाली कुलकर्णी जोशी, छत्रपति संभाजीनगर की शिक्षाविद् डॉ. मधुश्री सावजी और पुणे के बाल मनोवैज्ञानिक डॉ. भूषण शुक्ला शामिल होंगे।

जीआर में कहा गया है कि समग्र शिक्षा अभियान, मुंबई के राज्य परियोजना निदेशक संजय यादव सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।

सरकार ने नीति की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए डॉ. जाधव की अध्यक्षता में 30 जून, 2025 को समिति का गठन किया था।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments