scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशएनएससीएन-आईएम शांति वार्ता बहाल करने पर राजी : जेलियांग

एनएससीएन-आईएम शांति वार्ता बहाल करने पर राजी : जेलियांग

Text Size:

दीमापुर, 18 सितंबर (भाषा) नगालैंड के संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन के अध्यक्ष टी. आर. जेलियांग ने दावा किया है कि नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम-इसाक मुइवा (एनएससीएन-आईएम) नगा शांति वार्ता में गतिरोध के हल की कवायद के तौर पर केंद्र से बातचीत बहाल करने पर राजी हो गया है।

नगा राजनीतिक मुद्दे पर राज्य सरकार की कोर समिति के सह-अध्यक्ष जेलियांग ने कहा कि एनएससीएन-आईएम का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो सकता है।

केंद्र तथा एनएससीएन-आईएम के बीच वार्ता में मई से ही गतिरोध जारी है।

कोर समिति के सदस्यों तथा एनएससीएन-आईएम के प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को चुमोकेदीमा में दो घंटे तक बैठक हुई।

केंद्र ने मुख्यमंत्री नेफ्यु रियो की अगुवाई वाली कोर समिति से एनएससीएन-आईएम को शांति वार्ता बहाल करने के लिए आगे आने तथा अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मनाने को कहा था, जिसके बाद यह बैठक हुई।

केंद्र सरकार 1997 से ही एनएससीएन (आईएम) तथा 2017 से सात संगठनों वाले नगा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (एनएनपीजी) के साथ अलग-अलग बातचीत कर रहा है।

केंद्र ने तीन अगस्त 2015 को एनएससीएन (आईएम) के साथ रूपरेखा के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और दिसंबर 2017 में एनएनपीजी के साथ भी सहमति बनायी थी।

एनएससीएन-आईएम के मई से बातचीत न करने पर जेलियांग ने कहा, ‘‘वे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कुछ बिन्दुओं को हटाए जाने को लेकर वार्ताकार ए. के. मिश्रा से खुश नहीं हैं। इन बिन्दुओं को पूर्व वार्ताकार एन.एन. रवि ने शामिल किया था।’’

जेलियांग के अनुसार, एनएससीएन-आईएम ने कोर समिति को बताया है कि वे तभी शांति वार्ता बहाल करेंगे जब यह रवि द्वारा सौंपे समझौते की रूपरेखा और संबंधित दस्तावेज पर आधारित होगी।

जेलियांग ने कहा, ‘‘कुछ चीजों पर काम चल रहा है और हमें उम्मीद है कि वार्ता बहुत जल्द बहाल होगी।’’

एनएससीएन-आईएम नेतृतव के एक सदस्य आर. रायसिंग ने पत्रकारों से कहा कि संगठन का एक दल केंद्र से बातचीत करने के लिए जल्द ही दिल्ली रवाना होगा।

भाषा

गोला सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments