scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली में मुठभेड़ के बाद कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) जितेंद्र गोगी-दीपक बॉक्सर गिरोह के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश और दिल्ली के पुलिस बल द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान यहां एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संदीप उर्फ ​​बस्सी को बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र से पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया मुठभेड़ के दौरान संदीप के पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने बताया पिछले साल रोहिणी अदालत के अंदर गोलीबारी के दौरान जितेंद्र गोगी के मारे जाने के बाद दीपक बॉक्सर गिरोह का प्रमुख बन गया।

उन्होंने कहा कि संदीप और उसके सहयोगी बॉक्सर के निर्देश पर दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों और हत्याओं को अंजाम देते थे।

संदीप दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, वाहन चोरी, हमला और पुलिस पर गोलीबारी सहित छह मामलों में वांछित था।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से पांच बार गोलीबारी की गई, जिसमें तीन बार आरोपियों ने और दो बार पुलिस बल ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने बताया कि उप्र के विशेष कार्य बल (मेरठ) के साथ एक संयुक्त अभियान में दीपक बॉक्सर-गोगी गिरोह के एक सदस्य संदीप को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया।

उपायुक्त ने बताया ‘‘उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक अर्द्ध-स्वाचालित पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।’’

उन्होंने बताया दिल्ली पुलिस का विशेष दल पिछले 15 दिनों से कुख्यात आरोपी संदीप की गतिविधियों पर नज़र रख रहा था। उन्होंने बताया कि बुधवार को संदीप के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में अपने एक सहयोगी से मिलने आने की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तारी हुई।

पुलिस के मुताबिक, संदीप को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया वह पुलिस पर गोलीबारी करने लगा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘आत्मरक्षा में, जब पुलिस ने गोलीबारी की तो संदीप के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत इलाज के लिए राजा हरीश चंदर अस्पताल ले जाया गया। बाद में, उसे सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि संदीप को पहले दिल्ली में हत्या और तीन अन्य अपराधों सहित चार मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments