scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशचुनावी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेताओं हार्दिक पटेल, अजय राय को नोटिस

चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेताओं हार्दिक पटेल, अजय राय को नोटिस

Text Size:

वाराणसी, एक फरवरी (भाषा) जिला प्रशासन ने चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेताओं हार्दिक पटेल और पूर्व विधायक अजय राय को नोटिस जारी कर उनसे 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा है।

उपजिलाधिकारी/पीठासीन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आचार संहिता के उल्लघंन को कांग्रेस नेताओं हार्दिक पटेल तथा अजय राय से 48 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है। जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है दो दोनों पर 30 जनवरी को एक कार्यक्रम में पूर्वानुमति के बगैर 200-250 लोगों की भीड़ एकत्र करके कोविड प्रोटोकॉल तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments