नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को उस याचिका पर केंद्र एंव अन्य से जवाब मांगा, जिसमें अधिकारियों को रजोकरी संरक्षित वनक्षेत्र में बनी अवैध सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने याचिका पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, उप वन सरंक्षक (डीसीएफ), महरौली के एसडीएम और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया। मामले की अगली सुनवायी 27 जुलाई के लिए सूचीबद्ध की गई।
मॉल रोड, वसंत कुंज, रेजीडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा दायर याचिका में अधिकारियों को अवैध सड़क और अन्य संबंधित मार्गों को अवरुद्ध करके रजोकरी संरक्षित वनक्षेत्र को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।
अधिवक्ता सिमरपाल सिंह साहनी के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि मार्च 2021 से अवैध सड़क के जरिये रजोकरी वन भूमि से होकर भारी वाणिज्यिक वाहनों का चर्च/मॉल रोड, वसंत कुंज की ओर आना-जाना जारी है।
याचिका में कहा गया कि अवैध सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के कारण चर्च रोड, ग्रीन एवेन्यू और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा जोखिम भी बना हुआ है। साथ ही इसके चलते रजोकरी वनक्षेत्र के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।
भाषा शफीक वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.