scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेश'कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला' - बम की धमकी के बाद अब दक्षिण दिल्ली में अमृता स्कूल को खाली कराया गया

‘कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला’ – बम की धमकी के बाद अब दक्षिण दिल्ली में अमृता स्कूल को खाली कराया गया

इससे पहले भी दिल्ली के स्कूलों को बम के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल को इस महीने दो बार, पहले एक मई और दूसरा 12 मई को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार में एक स्कूल को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. जानकारी के मुताबिक, इलाके के अमृता स्कूल में मंगलवार तड़के बम की सूचना मिली थी.

बम की धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और अन्य दल स्कूल के कैंपस में पहुंचे और इमारत को तुरंत खाली कराने के बाद तलाशी अभियान चलाया. हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा, “स्कूल की बीडीटी (बम डिस्पोजल टीम) द्वारा पूरी तरह से जांच की गई है और कुछ भी नहीं मिला है.”

जानकारी के अनुसार, अमृता स्कूल को मंगलवार सुबह 6:33 बजे ईमेल मिला था. स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उनके माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया.

उन्होंने कहा, “मैं सुबह करीब 8 बजे कक्षा में असेंबली कर रही थी, जब शिक्षकों को सभी गतिविधियों को रोकने और छात्रों को सुरक्षित स्कूल की इमारत से बाहर ले जाने के लिए कहा गया था.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

स्कूल के वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज मिलने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को जल्द से जल्द रिसीव करने के लिए स्कूल पहुंचे.

यूकेजी की एक छात्रा के माता-पिता ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक संदेश मिला.

“हमें किसी बम की धमकी के बारे में नहीं बताया गया था. स्कूल पहुंचने के बाद ही मुझे इसके बारे में पता चला. मेरा बच्चा सुरक्षित है. लेकिन सवाल यह है कि ऐसे ईमेल कौन भेज रहा है? सौभाग्य से, कुछ भी नहीं मिला लेकिन क्या गारंटी है कि हमारे बच्चे सुरक्षित होंगे?”

उन्होंने आगे कहा कि उनकी बड़ी बेटी दि इंडियन स्कूल में पढ़ती है, जो दक्षिण दिल्ली में ही है और इस स्कूल को भी इस तरह के ईमेल मिल चुके हैं. उन्होंने कहा, “धमकियों के कई दिन हो गए हैं, फिर भी वे नहीं जानते कि इसके पीछे कौन था.”

गौरतलब है कि सादिक नगर के दि इंडियन स्कूल को भी इसी साल 12 अप्रैल को बम की धमकी भरा ईमेल मिला था. जिसके बाद स्कूल को खाली करा कराया गया था. वहां बम दस्ते और अन्य एजेंसियों ने परिसर का निरीक्षण किया था और इस घटना में भी ईमेल में किया गया दावा झूठा निकला था. पिछले साल नवंबर में भी इसी स्कूल को ऐसा ईमेल मिला था और वो भी अफवाह था.

इसके बाद ‘दि इंडियन स्कूल’ के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि धमकियां भेजने वाले अपराधी की पहचान के बारे में सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के स्कूलों को बम के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.

दिल्ली पब्लिक स्कूल को इस महीने दो बार, पहले एक मई और दूसरा 12 मई को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. एक मई की घटना में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया था कि यह छात्र द्वारा भेजा गया एक झूठा ईमेल था, जिसने “मजे के लिए” यह शरारत की थी.

वहीं, 12 मई को स्कूल में भी बम रखे जाने के बारे में ईमेल भी एक अफवाह ही साबित हुआ था.


यह भी पढ़ें: ‘डबल-मर्डर, ताराबाड़ी की हत्यारी पंचायत’: बिहार के इस गांव ने कैसे खड़ा किया संवैधानिक संकट


 

share & View comments