scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली के कई इलाकों में जलभराव पर दोष मढ़ने का ये समय नहीं है: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव पर दोष मढ़ने का ये समय नहीं है: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में रविवार को भारी बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति बन गयी और मिंटो ब्रिज पर 56 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसका मिनी ट्रक पानी में डूब जाने से मौत हो गयी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव होने के लिए भाजपा ने आप सरकार पर निशाना साधा है जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि यह राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पानी भरने पर दोषारोपण का समय नहीं है क्योंकि सभी एजेंसियां कोरोनावायरस से निपटने में व्यस्त हैं.

दिल्ली में रविवार को भारी बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति बन गयी और मिंटो ब्रिज पर 56 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसका मिनी ट्रक पानी में डूब जाने से मौत हो गयी.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि मानसून की पहली बारिश में आप सरकार की तैयारियों की कलई खुल गयी है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इस साल सभी एजेंसियां, चाहे वो दिल्ली सरकार की हों या दिल्ली नगर निगम की, कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थीं. कोरोनावायरस की वजह से उन्हें कई कठिनाइयां आयीं. ये वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं है. सबको मिल कर अपनी जिम्मेदारियां निभानी हैं. जहां जहां पानी भरेगा, हम उसे तुरंत निकालने का प्रयास करेंगे.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मिंटो ब्रिज में भरा पानी निकाल दिया गया है. आज सुबह से ही मैं एजेंसियों के संपर्क में था और वहां से पानी हटाने की प्रक्रिया पर नजर रख रहा था. दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं. जहां भी पानी इकट्ठा हुआ है उसे तुरंत पम्प किया जा रहा हैं.’

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक ट्वीट में मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी मानसून शुरू ही हुआ है और आप सरकार को जलभराव रोकने के लिए यथासंभव जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए.

गुप्ता ने मिंटो ब्रिज पर एक व्यक्ति की मौत पर दुख प्रकट किया. यह क्षेत्र दिल्ली लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है.

उन्होंने कहा कि अगर समय पर कदम उठाये जाते तो जलभराव से मौत को रोका जा सकता था.


यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम होकर भी दुष्यंत चौटाला ने राजनीति में खुद को स्थापित किया है, क्या ये सब सचिन पायलट देख रहे हैं


तिवारी ने कहा, ‘मिंटो ब्रिज क्षेत्र दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है. वहां एक पंप है जिसे समय पर चालू नहीं किया गया और डीजेबी की पाइप लाइन भी अवरूद्ध थी. हम पहले भी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं.’

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ घंटों की बारिश में बिगड़े हालात, तो महीनों की बारिश में दिल्ली का क्या हाल होगा? अरविंद केजरीवाल जी मानसून की पहली बारिश ने ही आपकी तैयारियों की कलई खोल दी..आगे होने वाली बारिश से निपटने के लिए तुरंत ठोस योजना तैयार करें, ताकि दिल्ली को डूबने और लोगों को तकलीफ से बचाया जा सके.’

उत्तर दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने रविवार सुबह मिंटो ब्रिज का दौरा किया और दावा किया कि उन्हें वहां निगम के कर्मचारी पानी निकालते हुए मिले.

share & View comments