शिलांग, 30 सितंबर (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर के इस राज्य में यूरेनियम खनन के पक्ष में नहीं है।
संगमा ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक हालिया अधिसूचना पर भी चिंता व्यक्त की, जिसमें यूरेनियम सहित परमाणु खनिजों से जुड़ी खनन परियोजनाओं के लिए सार्वजनिक परामर्श और सुनवाई से छूट का प्रस्ताव दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम जो देख रहे हैं, उसके आधार पर हम केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगेंगे। जरूरत पड़ने पर, मैं अपने लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए विभिन्न स्तरों पर इस मामले को उठाऊंगा।’’
राज्य के आदिवासी संगठन स्वास्थ्य, पर्यावरण और भूमि अधिकारों से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए यूरेनियम खनन के किसी भी कदम का विरोध करते रहे हैं।
संगमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक सरकार के रूप में, हमने अपना रुख बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि हम यूरेनियम खनन के पक्ष में नहीं हैं। हमने पहले भी यह बात खुलकर कही है और मैं आज भी इसे दोहरा रहा हूं।’’
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.