scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशनॉर्थ इस्टर्न हिल विश्वविद्यालय के हिंदी के प्रोफेसर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया

नॉर्थ इस्टर्न हिल विश्वविद्यालय के हिंदी के प्रोफेसर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया

Text Size:

शिलांग, 25 अप्रैल (भाषा) नगालैंड में अज्ञात बदमाशों ने नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) परिसर स्थित कार्यालय में हिंदी के एक प्रोफेसर पर हमला किया। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को उस वक्त हुई, जब हिंदी विभाग के आलोक सिंह अपने कार्यालय में थे। सूत्रों के अनुसार, चोट के कारण सिंह को अस्पताल ले जाया गया।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक वी सीएम ने कहा कि इस मामले में एक शिकायत मिली है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने हमले की निंदा की है।

सिंह के एक सहकर्मी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने पुलिस से विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यालय में शिक्षक पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है।’’

उन्होंने कहा कि एनईएचयू शिक्षक संघ हमले के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए सिंह से मुलाकात करेगा।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments