ईटानगर, 11 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में प्रमुख विकास परियोजनाओं के लिए पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) ने अक्टूबर में लगभग सात करोड़ रुपये जारी किए। ईटानगर में मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि माखू गांव में पर्यटन केंद्र के समग्र विकास के लिए वहां से लेकर नफरा तक सड़क की स्थिति में सुधार और पुनर्निर्माण के वास्ते उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (एनईएसआईडीएस-रोड्स) के तहत 6.67 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
इसमें कहा गया है कि 10.6 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का उद्देश्य सड़क संपर्क को मजबूत करना, परिवहन को आसान बनाना और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
बयान के मुताबिक, तवांग जिले के जंग क्षेत्र में ‘पॉली हाउस के तहत वाणिज्यिक और पारंपरिक सब्जी उत्पादन’ परियोजना के लिए एनईसी योजना के अंतर्गत 30 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना और जनजातीय परिवारों को स्थायी आजीविका सहायता प्रदान करना है।
भाषा यासिर पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
