scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशनोरोवायरस मामले : केंद्र ने केरल राज्य निगरानी कार्यालय से मांगी रिपोर्ट

नोरोवायरस मामले : केंद्र ने केरल राज्य निगरानी कार्यालय से मांगी रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) केरल से नोरोवायरस संक्रमण के दो पुष्ट मामलों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य निगरानी कार्यालय (एसएसओ) से मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि नोरोवायरस एक वायरल बीमारी है जो विश्व स्तर पर आंत्रशोथ का सबसे आम कारण है। नोरोवायरस के लक्षणों में तेजी से दस्त और उल्टी शामिल हैं। उभरते हुए सबूत बताते हैं कि नोरोवायरस संक्रमण आंतों की सूजन, कुपोषण से जुड़ा है और लंबे समय तक बीमारी का कारण बन सकता है।

विश्व स्तर पर एक अनुमान के मुताबिक नोरोवायरस के सालाना 68.5 करोड़ मामले देखे जाते हैं, जिसमें पांच साल से कम उम्र के बच्चों में 20 करोड़ मामले शामिल हैं।

अधिकारी के अनुसार, केरल में नोरोवायरस का पहला मामला पिछले साल जून में अलप्पुझा जिले में दर्ज किया गया था। अलप्पुझा नगरपालिका और आसपास की पंचायतों से 2021 में नोरोवायरस से जुड़ी तीव्र डायरिया संबंधी बीमारियों के लगभग 950 मामले सामने आए।

इस बीमारी का दौर करीब डेढ़ महीने रहा था।

अधिकारी ने कहा, “हालांकि इसका प्रकोप तेजी से फैल रहा था लेकिन यह बीमारी बहुत घातक नहीं थी और 92 प्रतिशत से अधिक रोगियों को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) देखभाल की आवश्यकता थी। अलप्पुझा में संक्रमण का स्रोत दूषित पानी पाया गया।”

अधिकारी ने कहा, “एसएसओ, केरल को एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है, जिसे जल्द ही भेजा जाएगा।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments