scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशसिक्किम की गैर-कामकाजी माताओं को प्रति वर्ष 40,000 रुपये मिलेंगे

सिक्किम की गैर-कामकाजी माताओं को प्रति वर्ष 40,000 रुपये मिलेंगे

Text Size:

गंगटोक, 10 अगस्त (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार को 32 हजार गैर-कामकाजी महिलाओं को ‘आमा सशक्तिकरण योजना’ के तहत 20-20 हजार रुपये के चेक वितरित किए।

इस योजना के तहत गैर-कामकाजी महिलाएं, जो माताएं हैं उन्हें सालाना 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। पहली किस्त का वितरण रंगपो में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।

राज्य सरकार ने इस दिन को ‘आमा सम्मान दिवस’ के रूप में मनाया। भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद तमांग इसी दिन जेल से रिहा हुए थे।

तमांग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे और मेरी मां के प्रति लोगों का जो स्नेह और प्रेम मिला, वह शब्दों से परे है।’’

अधिकारियों ने बताया कि जिन गैर-कामकाजी महिलाओं को योजना में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें धीरे-धीरे लाभार्थियों में जोड़ा जाएगा।

उनकी मां धन माया तमांग भी इस मौके पर मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि उन्हें पूर्ववर्ती सरकार ने ‘‘झूठे मामले’’ में फंसाया था। उन्होंने ‘नारी अदालत’ स्थापित करने की भी घोषणा की।

भाषा

राखी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments