scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशमां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, नहीं परोसा जाएगा नॉनवेज खाना

मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, नहीं परोसा जाएगा नॉनवेज खाना

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कश्मीर में हालात सामान्य होते ही इस ट्रेन को कटरा तक चलाने के लिए  मंत्रालय हरी झंडी दिखा सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: नई दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा करने वाली तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही रेलवे दिल्ली से कटरा तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की मंजूरी भी मिल गई है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कश्मीर में हालात सामान्य होते ही इस ट्रेन को कटरा तक चलाने के लिए  मंत्रालय हरी झंडी दिखा सकता है.

मां वैष्णों देवी के श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में नॉनवेज खाना नहीं परोसने का फैसला भी लिया है. सूत्रों की मुताबिक इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी नया मैन्यू तैयार करने में जुट गया है. मां वैष्णों देवी का मंदिर हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए बड़ा धार्मिक स्थान है. माता का यह प्रसिद्ध मंदिर जम्मू-कश्मीर के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है . यहां हर वर्ष लाखों में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है. पिछले वर्ष 85 लाख लोग दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे.

फरवरी में शुरू हुई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस में आने वाले सप्ताह में यात्रियों को कॉन्टीनेंटल फूड की जगह देसी खाना परोसा जाएगा. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को लेकर आईआरसीटीसी ने एक फीडबैक लिया था. इसमें यात्रियों से पूछा गया था कि ‘वर्तमान में ट्रेन में मिलने वाले खाने से लोग संतुष्ट है या नहीं. इस पर यात्रियों ने कहा कि वह खाने से संतुष्ट हैं, लेकिन अधिकांश लोगों ने कॉन्टिनेंटल फूड को हटाकर देसी खाना देने की बात पर सुझाव दिए थे.’


यह भी पढ़ें : देश की पहली स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस आज से शुरू


गौरतलब है कि वंदेभारत ट्रेन में फाइव स्टार होटल से खाना सप्लाई किया जाता है. इसके चलते इस ट्रेन का खाना राजधानी ट्रेनों के मुकाबले 150 रुपए तक महंगा है. इस खाने में कॉन्टीनेंटल और मांसाहारी खाना भी परोसा जाता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

चॉकलेट बार, कुकीज, मफिन्स की जगह पोहा और ब्रेड पकौड़ा

फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को नाश्ते के तौर पर डोनट, मफिन्स, चॉकलेट बार, कुकीज और वेजिटेबल कीश परोसा जाता है. लेकिन ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से मिले फीडबैक के बाद अब सफर के दौरान इनकी जगह भारतीय व्यंजन पोहा, उत्तपम, ब्रेड पकौड़ा और नारियल की चटनी परोसी जाएगी.

इन सबके अलावा आईआरसीटसी ने कुछ मैन्यू भी तैयार किए है.

कांबो एक में पोहा, वेज कटलेट, दही, ब्राउन ब्रेड, जूस, सॉस और बटर

कांबो दो में वर्मीसेली, उत्तपम, नारियल चटनी, दही, ब्राउन ब्रेड, सॉस और जूस

कांबो तीन में सूजी उपमा, मेंदुवड़ा, चटनी, दही, ब्राउन ब्रेड, सॉस और जूस

नॉनवेज में मसाला आमलेट, कटलेट, सब्जी, दही, ब्राउन बेड, बटर, सॉस और जूस

नई दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

नई वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी. यह ट्रेन आठ घंटे में अपना सफर पूरा करेगी. पहले यह सफर करने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लगता था. जल्द शुरू होने वाली यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर के 2 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे चलेगी. रात को 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मूतवी के स्टेशन पर रुकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की दूरी 650 किलोमीटर से अधिक की है. इस ट्रेन की स्पीड कटरा तक के रास्ते में दो बार स्पीड बदलेगी. दिल्ली से लुधियाना के बीच 130 किलोमीटर की स्पी​ड से चलेगी, वहीं लुधियाना से कटरा के बीच 75 किलोमीटर की स्पीड पर चलेगी. इस ट्रेन में 16 कोच लगे है. इसमें बैठने के लिए 1128 सीट है. ट्रेन में सामान्य चेयर कार के 14​ डब्बे होंगे. इनमें 936 सीट होगी. इसका किराया 16 सौ रुपए होगा. वहीं 2 डब्बे एक्जिक्यूटिव चेयर कार में है. इनमें 104 सीट होगी. इसका किराया 3 हजार रुपए रखा गया है.

share & View comments